Clause – 57 :-- विंडो डिलीवरी

 

  • सिवाए जहां पोस्ट बॉक्स सिस्टम लागू है, वहां डाकिये की समान्य गश्त के भीतर रहने वाला कोई भी व्यक्ति कार्यालय के व्यवसायिक घंटों के दौरान, उसे संबोधित लेख डाकघर की खिड़की पर प्राप्त कर सकता है
  • विंडो डिलीवरी के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, बशर्ते कि लेख खुले में प्राप्त किए जाने चाहिए और प्राप्तकर्ता को डाकघर में लिखित आवेदन देना होगा कि उसके पत्र तथा अन्य लेखों को डाकिए के माध्यम से सामान्य तरीके से बाहर भेजे जाने की बजाए डाकघर में ही रोक कर रखा जाए।

Leave a comment

You must be logged in to post a comment.

0 Comments